Tulsi vivah has special significance in Hinduism. Tulsi Vivah is performed on the Ekadashi of Shukla Paksha in the month of Kartik. This year, the holy festival of Tulsi Vivah is on Monday, 15 November 2021. By the way, this time there is some confusion about Tulsi Vivah. Because in some places Tulsi marriage has been done on November 14, Actually, according to Ekadashi, Tulsi marriage was done yesterday only. But those who do Tulsi Vivah on Dwadashi Tithi, they will do Tulsi Vivah on 15th November.
हिंदू धर्म में तुलसी विवाह (Tulsi vivah) का विशेष महत्व है. तुलसी विवाह कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन किया जाता है. इस साल तुलसी विवाह का पावन पर्व 15 नवंबर 2021 दिन सोमवार को है. वैसे इस बार तुलसी विवाह को लेकर थोड़ा असमंजस भी हैं। क्योंकि कुछ जगह तुलसी विवाह 14 नवंबर को किया गया है तो कुछ लोग ये विवाह आज कराएंगे। दरअसल देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के हिसाब से तो तुलसी विवाह कल ही किया गया। लेकिन जो लोग द्वादशी तिथि में तुलसी विवाह करते हैं, वो तुलसी विवाह 15 नवंबर को यानि कि आज करेंगे।
#TulsiVivah2021 #DevUthaniEkadashi #15november